Monday, March 30, 2020

ये सारे लोग अपने अपने घर जाएंगे, Heart Touching Shayari Ghazal




ये सारे लोग अपने अपने घर जाएंगे
ना जाने किस जगह पे ये बेघर जाएंगे

मुफ्लिस की मुसीबत कोई क्या जानें
रहेंगे मुश्किल में चाहे जिधर जाएंगे

आग पेट की खींच लाएगी सड़क पर
मिलेगी रोटी जिधर ये उधर जाएंगे

किसी इशारे,किसी हुक़्म की खा़तिर
उधर से निकलेंगे तो इधर जाएंगे

हालात की बेड़ियों में जकड़े हुए गरीब
जाना चाहें भी तो आख़िर किधर जाएंगे

ज़माने गुज़रे,दौर बदले,बदले राजपाट
जाने कब हालात इनके सुधर जाएंगे

Saturday, March 21, 2020

Enjoy New Hindi Ghazal Poem By Aparna Patrikar




हिंदी में ग़ज़ल

मज़लूम कोई जब भी परेशान रह गया
वक़्त के माथे पर एक निशान रह गया

चले गए वो लोग जो रहते थे यहां पर
उनके बाद खा़ली ये मकान रह गया

बचने की कोई कोशिश की नहीं मैंने
क़ातिल मेरा ये देख कर हैरान रह गया

उसके बाद यूँ तो कुछ भी कमी नहीं
दिल का एक कोना बस वीरान रह गया

मुसीबतें टूटी है नशेमन पे रोज़ ही
आने को अब ना बाक़ी कोई तूफ़ान रह गया

कोशिश तो ज़माने भर ने की बहुत मग़र
वो क्यूँ नहीं बदला यूँ ही नादान रह गया

तसबीह एक,एक कासा और ये लबादा,
फक़ीर की ज़ायदाद में ये सामान रह गया

हम भी कभी साथ उसके चलते दो क़दम
दिल ही दिल में बाक़ी ये अरमान रह गया

जीस् ने नवाज़े बस ग़म ही जीते जी
शायरों का हासिल बस दीवान रह गया

@अपर्णा

Saturday, March 14, 2020

Listen Hindi story, लियो टॉलस्टॉय की कहानी किसका घर




अब हर शनिवार को सुनो कहानी हिंदी में अपने चैनल इर्द-गिर्द पर। महान रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉय की कहानी किसका घर का हिंदी रूपांतरण बेहतरीन नीति कथा भी है और लघुकथा भी। यह लघुकथा हिंदी में सुनकर आप व्यापक परिपेक्ष्य में ग्रहण करेंगे तो आनंद द्विगुणित हो जाएगा।

तकनीकी सहयोग- शैलेश भारतवासी

Back to TOP