इर्द-गिर्द पर सुनिए बीन का लहरा। बीन वाला अपनी टोली के साथ जब गली में दिखाई दिया तो हमने आग्रह किया सपेरे भैया बीन बजा दीजिए। पड़ोसी बोला बीन बजा दो भैया। किसी ने कहा कि सपेरे भैया बीन बजा तो कोई बोला, अरे बीन बजाता जा। फिर बजा बीन नागिन लहरा। बीन का लहरा बजते ही सपेरे बीन धुन पर मस्त होकर नाचे। आप भी सुनिए असली बीन धुन। बीन का संगीत आपको मुग्ध कर देगा और अगली बार जब भी आप सपेरे को देखेंगे तो जरूर कहेंगे- बीन बजा दो भैया या सपेरे बीन बजा दो और सुनाओ एक परदेसी मेरा दिल ले गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment