Friday, May 15, 2020

लेकिन कुछ देर की बात है हम गांव पहुंचने वाले हैं




हिंदी कविता सुनिए- लेकिन कुछ देर की बात है हम गांव पहुंचने वाले हैं। वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा ने गांव लौटते मजदूरों पर कविता लिखी है जिसे सुनकर आंखें नम हो जाएंगी। क्या खूब लिखा है- हम शहर बसाने आए थे, गठ्ठर सपनों का लाद कर लाए थे, अब कुछ देर की बात है हम गांव पहुंचने वाले हैं।

No comments:

तकनीकी सहयोग- शैलेश भारतवासी

Back to TOP