Friday, May 29, 2020

हिंदी कविता क्या कभी सोचा है कि क्या है कोरोना




क्या है कोरोना? हिंदी कविता क्या कभी सोचा है के जरिए अनुराधा सरीन का सवाल है कि क्या प्रकृति को बचाने की दवा है कोरोना!  कई धारावाहिकों की निर्मात्री अनुराधा का दर्शन है कि हर माँ को अपने बच्चों को समझाने और सुधारने का तरीका आता है। प्रकृति हम सब की माँ है। पालनहार है। पर हम सताते हैं उन जीवों को पल पल हम, जो प्रकृति का अंग हैं।
एक वायरस ने पूरी दुनिया की जान सांसत में डाल रखी है। कोरोना यानी कोविड-19 के खौफ से हर आदमी परेशान है। पर सोचिए कि प्रकृति को बचाने या संतुलन कायम रखने के लिए क्या प्रकृति की दवा है कोरोना। इर्द-गिर्द में अनुराधा सरीन को सुनिए।

No comments:

तकनीकी सहयोग- शैलेश भारतवासी

Back to TOP