यूट्यूब
चैनल
इर्द-गिर्द पर कवि गोरख पांडेय की कविता दंगा सुनिए और गुनिए। हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करने वालों के खिलाफ लिखी गई हिंदी कविता दंगा आधुनिक हिंदी कविता है जो धर्म की राजनीति करने वालों के प्रति आगाह करती है।
गोरख
पांडे
की
कविता-
दंगा
1.
आओ
भाई
बेचू
आओ
आओ
भाई
अशरफ
आओ
मिल-जुल करके छुरा चलाओ
मालिक
रोजगार
देता
है
पेट
काट-काट कर छुरा मँगाओ
फिर
मालिक
की
दुआ
मनाओ
अपना-अपना धरम बचाओ
मिलजुल
करके
छुरा
चलाओ
आपस
में
कटकर
मर
जाओ
छुरा
चलाओ
धरम
बचाओ
आओ
भाई
आओ
आओ
2.
छुरा
भोंककर
चिल्लाये
..
हर
हर
शंकर
छुरा
भोंककर
चिल्लाये
..
अल्लाहो
अकबर
शोर
खत्म
होने
पर
जो
कुछ
बच
रहा
वह
था
छुरा
और
बहता
लोहू…
3.
इस
बार
दंगा
बहुत
बड़ा
था
खूब
हुई
थी
ख़ून
की
बारिश
अगले
साल
अच्छी
होगी
फसल
मतदान
की
No comments:
Post a Comment