Please listen hindi ghazal on social and poltical
situation. Aparna Parrikar wrote this modern hindi ghazal on current situation.
Classic Hindi YouTube channel ird gird is one of the best channel of classic
hindi poetry.
इर्द-गिर्द चैनल पर सुनिए हिंदी ग़ज़ल- सर झुका लेगा तो फ़क़त ईमान से जाएगा। अपर्णा पात्रिकर की ग़ज़ल एक नई हिंदी ग़ज़ल भी है और समसामयिक ग़ज़ल या आधुनिक ग़ज़ल भी। यह हिंदी गजल आपको कैसी लगी, हमें टिप्पणी के माध्यम से बताइएगा जरूर।
ग़ज़ल/अपर्णा पात्रिकर
सर
झुका
लेगा
तो,
फ़क़त
ईमान
से
जाएगा,
कोई
समझाओ
उसे,
वरना
जान
से
जाएगा
कायदा,
कानून,
निज़ाम
सब
अपनी
जगह
है,
एहतियात
सारा,
बस
एक
फ़रमान
से
जाएगा
पहले
क़त्ल
होगा,
सामने
उसके
उसूलों
का,
फ़िर
जनाज़ा
पूरे
साज़
ओ
सामान
से
जाएगा
सच
बैठा
रहेगा
घबराए,
मुँह
छिपाए
कहीं
झूट
इतराएगा,
सरे
बाज़ार
शान
से
जाएगा
उसे
जकड़
दो
बेड़ियों
में,
नया
पिंजरा
ढूंढो
तभी
इज़्ज़त
का
ये
दाग़,
खानदान
से
जाएगा
बाक़ि
है
आज़ादी
सोचने
की,
जश्न
करो,
ये
तीर
भी
बहुत
जल्द,
कमान
से
जाएगा
No comments:
Post a Comment